- Advertisement -
केराकत, जौनपुर। एलआईसी शाखा के अभिकर्ता आकाश गुप्ता को वित्तीय सत्र 2019-20 में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिए केराकत के शाखा प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने अर्धशतक वीर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान सहायक शाखा प्रबन्धक सर्वेश जिज्ञासु व विकास अधिकारी, बनारसी यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।
इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH
आपको बता दे कि आकाश गुप्ता एक अच्छे और विश्वसनीय अभिकर्ता के रूप में एलआइसी के कार्य कुशलता के लिए अपने क्षेत्र में जाने जाते हैं। इनका लक्ष्य जन-जन तक बीमा का संदेश पहुंचाना है। उनको बीमा से सुरक्षित करना है।
उन्होंने कहा कि हर आदमी को अपने लाइफ वैल्यू के हिसाब से बीमा जरूर लेना चाहिए जिससे उनकी अनुपस्थिति में परिवार में किसी भी प्रकार की आर्थिक क्षति न पहुंचे। इस मौके पर समाजसेवी राजेश साहू राजू सहित अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
- Advertisement -