अभिकर्ता आकाश गुप्ता को किया गया सम्मानित | #TEJASTODAY

Must Read

- Advertisement -

केराकत, जौनपुर। एलआईसी शाखा के अभिकर्ता आकाश गुप्ता को वित्तीय सत्र 2019-20 में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिए केराकत के शाखा प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने अर्धशतक वीर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान सहायक शाखा प्रबन्धक सर्वेश जिज्ञासु व विकास अधिकारी, बनारसी यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।

इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबिनार की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार रहीं। उन्होंने इस विषम परिस्थितियों में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मानवता की सेवा के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा किया। राज्यमंत्री ने सभी कार्यक्रम समन्वयकों, नोडल अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के विचारों को बड़े ही ध्यान से सुना और अत्यधिक प्रभावित हुईं। इस वेबिनार में कोविड-19 के दौरान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का वर्णन कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने सविस्तार किया। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव के निर्देश पर 25 गांवों में अभी तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, टीवी की जांच, एनीमिया, कुपोषण की जांच की जा चुकी है। कोविड -19 के दौरान चारों जनपदों के 50 गांवों को अभी तक मास्क से आच्छादित किया जा चुका है। विभिन्न जनपदों में राहत सामग्री, साबुन सेनिटाइजर का निःशुल्क वितरण अनवरत रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा डा. अशोक कुमार श्रोती क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा डा. अमित भारद्वाज ने किया। संचालन डा. अंशुमालि शर्मा विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश ने किया। वेबिनार में यूनिसेफ के स्टेट हेड दयाशंकर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस वेबिनार में पूरे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कार्यक्रम समन्वयकों, नोडल अधिकारियों, मुस्कुराएगा इंडिया इनिशिएटिव के सभी काउंसलरों तथा सक्रिय स्वयंसेवकों ने भी प्रतिभाग किया।

आपको बता दे कि आकाश गुप्ता एक अच्छे और विश्वसनीय अभिकर्ता के रूप में एलआइसी के कार्य कुशलता के लिए अपने क्षेत्र में जाने जाते हैं। इनका लक्ष्य जन-जन तक बीमा का संदेश पहुंचाना है। उनको बीमा से सुरक्षित करना है।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। बिजली फाल्ट से परेशान आमजन की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि ट्रांसफार्मर पर कट आउट हुआ कट ऑफ स्विच लगाने की बात कही। शिकायत में श्याम जी गुप्ता ने कहा कि शाहगंज व ग्रामीण फीडर संयुक्त रूप से संचालित होता है जिसका दायरा करीब 4 किमी तक है इस दायरे के बीच लाइन में फाल्ट आने पर उसे ठीक करने के लिए शटडाउन किया जाता है। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है अगर ट्रांसफार्मर पर कट आउट व कट ऑफ स्वीच लगा दिया जाए तो उसी क्षेत्र के लोग प्रभावित होंगे।

उन्होंने कहा कि हर आदमी को अपने लाइफ वैल्यू के हिसाब से बीमा जरूर लेना चाहिए जिससे उनकी अनुपस्थिति में परिवार में किसी भी प्रकार की आर्थिक क्षति न पहुंचे। इस मौके पर समाजसेवी राजेश साहू राजू सहित अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

प्रधान ने दी कोतवाली में लिखित शिकायत दिलीप कुमार केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के मनियरा ग्राम के वर्तमान प्रधान ग्राम ने एक आदमी के ऊपर अपनी पुत्री के लिए सोशियल मीडिया पर किये गए अभद्र टिप्पड़ी पर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रधान ने बताया कि क्षेत्र का एक मनबढ़ व्यक्ति शरद यादव पुत्र बाबूराम यादव जो कि मनबढ़ व आपराधिक मानसिकता का है। मेरे घर के पीछे रहता है जब मेरी बच्चियां छत पर रहती है तो गन्दे गन्दे इशारे व टिप्पड़ी करता रहता है। मना करने पर एक दिन फेसबुक जैसे सोशियल मीडिया पर हमारी पुत्री पर अपमान जनक टिप्पड़ी करते हुए हमारी बच्ची को बदनाम कर रहा है और हमारी भी मानहानि करने पर तुला हुआ है और बनबढ़ व्यक्ति घर पर आकर कहा कि मैं तुम्हे बदनाम करूंगा और तुम्हारे लड़की से शादी भी करूंगा देखता हूं तुम क्या करोगे। फिलहाल में प्रधान ने इसकी शिकायत कोतवाली में सोशियल मीडिया का स्क्रीन शॉट की कॉपी सहित दे दिया है। प्रदीप दूबे/चंदन अग्रहरि सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय रूधौली बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक बबलू कुमार की रसोइया का कोरोना पाजटिव रिपोर्ट की सूचना मिलते हीं बैंक में हड़कंप मच गया। शाखा को तत्काल बन्द कर सेनेटाइज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक शाहगंज में किराए के मकान लेकर रहे थे, वहीं से रोज आते जाते थे, मकान में खाना बनाने वाली की सैम्पलिंग शाहगंज में हुई थी जिसकी रिपोर्टें पाजटिव आने से बैंककर्मी भयग्रस्त हो गए। फिलहाल बैंक बन्द कर सेनेटाइज करायी जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डा.एस.पी. यादव ने बताया कि लोगों की सैम्पलिंग हो रही है, सोमवार को स्थानीय सभी बैंक कर्मियों की कोविड 19 की सैम्पलिंग की जाएगी। जौनपुर। जायसवाल क्लब जौनपुर द्वारा नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्रवण जायसवाल का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन संगठन के जिला अध्यक्ष के आवास पर आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमारे व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल पर भरोसा किया। इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है। https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243 अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें। https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH यह हमारे जायसवाल समाज के लिए गौरव की बात है। क्योकि इतिहास गवाह है कि हम सहस्त्रबाहु अर्जुन के बंसज जिनका गौरवशाली इतिहास रहा है कि कलवार समाज में गजब की अगुआई करने की क्षमता है आज उस प्रतिभा को पहचानने का कार्य समाजवादी पार्टी के शीर्ष ​नेतृत्व ने किया है। हम समाज के लोग एक स्वर में श्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते है और यह भी कहा कि जायसवाल समाज सपा के शीर्ष नेतृत्व का आजीवन ऋणी रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्वजातीय बंधुओं का आभार प्रकट करते हुये कहा कि मैं समाज के समस्त उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उक्त अवसर पर पीयुष गुप्ता, रमेश जायसवाल, पवन जायसवाल, हेमन्त जायसवाल, संतोष जायसवाल, विनय कुमार जायसवाल, राजकुमार जायसवाल सहित तमाम स्वजातीय बंधु मौजूद रहे। संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

साइबर ठगी को लेकर किया गया जागरूक

साइबर ठगी को लेकर किया गया जागरूक पवन मिश्रा कौशम्बी। साइबर अपराधी अपराध करने के नये-नये तरीकों का इस्तेमाल करके आम...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This