फौजी को पीटने वाले दरोगा के बाद प्रधान से बर्बरता करने वाले इंस्पेक्टर का भी डीह थाना होगा नया ठिकाना
कुशल कार्यशैली से चर्चित एसपी ने विवादित इंस्पेक्टर से छीनी नसीराबाद थाना की कुर्सी
छतोह ब्लाक क्षेत्र के कपूरपुर प्रधान को पीटने के बाद कार्यवाही न होने से संगठनों में बढ़ रहा था आक्रोश
तेजस टूडे सं.
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिले कि कमान संभालते के बाद तेज—तर्रार पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने उधर जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाया ही था कि इधर जिले के थानों व चौकियों पर तैनात इंस्पेक्टर व दरोगा इस कदर निरंकुश हो गये कि जनपद से लेकर शासन स्तर तक पुलिस महकमे कि थू-थू हो रही है। हालांकि इस पर अंकुश लगाने में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह तबादला नीति का प्रयोग कर रहे हैं किंतु यह कहां तक सफल होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
बताते चलें कि हाल ही में रहे दीपावली के पर्व पर दो मामलों ने पुलिस को सवालों के कठघरे में कैद दिया। घुरवारा चौकी इंचार्ज हिमांशू मलिक ने उधर फौजी को जानवरों की तरह पीटा जिस पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ तबादला कर डीह थाना भेज दिया गया, उसी बीच नसीराबाद थाना क्षेत्र स्थित कपूरपुर गांव में प्रधान प्रतिनिधि ने सुशील कुमार व उसके साथियों को बर्बरता से पीटकर थूंक चटवाने का गम्भीर आरोप लगाया। प्रधान के शरीर पर लगे वह चोट के निशान और जुबां पर पुलिस कि बेरहमी कि दास्तां चीख चीखकर पुलिस कि ज्यादती बयां कर रही थी।
वहीं कार्यवाही न होने पर इंस्पेक्टर शिवाकांत के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था जिसके बाद तेज—तर्रार इंस्पेक्टर शिवाकांत पांडेय को तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने नसीराबाद थाना से हटाकर डीह थाना भेज दिया जो अब घुरवारा से आये मारते खां दरोगा हिमांशू मलिक और नसीराबाद थाना से आये इंस्पेक्टर शिवाकांत पांडेय का नया ठिकाना होगा। अब डीह थाना क्षेत्र के फरियादियों के साथ ये दोनों विवादित पुलिस कर्मी कैसा व्यवहार करेंगे.? इसका उत्तर मिलना मील का पत्थर साबित होता नजर आ रहा है। वहीं डीह थानाध्यक्ष अनिल सिंह को अपराध शाखा, वहीं दो इंस्पेक्टर कमलेश को महराजगंज से नसीराबाद थाना कि कमान मिली और इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह सेंगर भी अपराध शाखा भेजे गये।
——इनसेट——
रंग लायी तेजस टूडे की मुहीम, पुलिस की बर्बरता का प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
यूं तो तेजस टूडे हिंदी दैनिक अखबार की टीम पहले से ही भ्रष्टाचार की विरुद्ध एक मुहिम छेड़ रखी किंतु जिले में फौजी को जब पीटा गया तो उस खबर के प्रकाशित होने के बाद दरोगा और अब प्रधान की पिटाई की खबर के बाद इंस्पेक्टर का तबादला होने के बाद एक बार फिर से पाठकों ने तेजस टूडे हिंदी दैनिक अखबार की खबर पर विश्वास जताया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।