छठ पर्व समाप्त होने पर वापसी में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ी भीड़
छठ पर्व समाप्त होने पर वापसी में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ी भीड़
जनरल कोचों में पैर रखने की जगह नहीं
तेजस टूडे ब्यूरो
दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। डाला छठ पर्व समाप्त होने के बाद अब लोग काम पर लौटने लगे हैं। शनिवार को अप की ट्रेनों मेंं यात्रियों की अत्यधिक भीड़ हुई। भीड़ को संभालने में आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही वाणिज्य विभाग की टीम लगी रही। अप की ट्रेनों के जनरल कोच में पैर रखने की जगह नहीं मिल पा रहा है। स्लीपर और एसी कोच में भी यात्री भूसे की तरह ठूंसे भरे पड़े हैं। चार दिवसीय डाला छठ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग महानगरीय इलाकों से लोग जिले के साथ ही बिहार पहुंचे। पर्व समाप्त होने के बाद शनिवार से लोग वापस लौटने लगे। वैसे तो यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाई है। वहीं रेलवे स्टेशन पर अचानक भीड़ न हो। इसके लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन हो पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाया गया। वहीं स्टेशन पर आरपीएफ के बाहर से भी जवानों बुलाया गया है। वहीं जीआरपी के साथ ही स्काउट गाइड और रेलवे के अधिकारियों की टीम लगाई गई है। बावजूद इसके यात्रियों की भीड़ को संभालने में पसीने बहाने पड़ रहे हैं। शनिवार को अप श्रमजीवी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक, ब्रह्मपुत्र मेल, पटना कोटा एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ रही। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप रावत, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र सहित अन्य अधिकारियों की टीम भीड़ को संभालने में जुटी रही।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।