Advertisement

ब्रजरज महोत्सव, अक्षय नवमी-कार्तिक पूर्णिमा को लेकर प्रशासनिक अमले ने किया निरीक्षण

ब्रजरज महोत्सव, अक्षय नवमी-कार्तिक पूर्णिमा को लेकर प्रशासनिक अमले ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं ब्रजरज महोत्सव की शुरूआत!

आरके धनगर
मथुरा। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रजरज महोत्सव कार्यक्रम एवं अक्षय नवमी व कार्तिक पूर्णिमा पर परिक्रमा करने वाले परिक्रमार्थियों, श्रद्धालु एवं भक्तगणों की सुविधार्थ महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु के निर्देशन में नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा सम्पूर्ण नगर निगम की टीम के साथ पागल बाबा मंदिर से कुंभ मेला क्षेत्र एवं सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रजरज महोत्सव कार्यक्रम में 10 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की खबर एवं अक्षय नवमी व देवोथान एकादशी पर परिक्रमा करने वाले परिक्रमार्थियों, श्रद्धालु एवं भक्तगणों की सुविधार्थ नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा नगर निगम की टीम के साथ पागल बाबा मंदिर से कुंभ मेला क्षेत्र एवं सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है। नगर आयुक्त द्वारा टीम के साथ पवन हंस हैलीपैड का निरीक्षण किया गया जिससे वी.आई.पी. आगमन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे। उसके पश्चात अटल्लाचुंगी से केशीघाट तक परिक्रमा मार्ग एवं सम्पूर्ण कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

उक्त कार्यक्रमों के दृष्टिगत सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग एवं कुम्भ मेला क्षेत्र की समुचित सफाई व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मोबाइल टायलेट, सडक पैचवर्क, प्रकाश व्यवस्था आदि हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिम्मेदारियों सौंपी गयी। आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त तैयारियों मंगलवार से पूर्व पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र तिवारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल, लवकुश गुप्ता, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एस.के. गौतम, महाप्रबन्धक जल विजय नारायण, अधिशासी अभियंता सिविल एस.पी. मिश्रा, सहायक अभियंता अनिल रंजन, दीपांकर सिंह, राधेश्याम, मुख्य सफाई निरीक्षक रामानन्द त्यागी, योगेश शर्मा, कर प्रभारी श्रीगोपाल वशिष्ठ समस्त अवर अभियंता व सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent