नियम विरुद्ध संचालित टैम्पो टैक्सी पर की गयी कार्यवाही

नियम विरुद्ध संचालित टैम्पो टैक्सी पर की गयी कार्यवाही

तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की विभिन्न बैठकों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु सकारात्मक निर्णय लिये जाते रहे हैं। उनके द्वारा ई-रिक्शा के हाईवे पर संचालन व टैम्पो टैक्सी के परमिट शर्तों के अधीन निर्धारित रूट के बाहर संचालन किये जाने पर अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। यह जानकारी देते हुये सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अंकित शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु हाईवे पर ई-रिक्शा संचालन पर अंकुश लगाया जाना नितान्त आवश्यक है। प्रवर्तन दलों द्वारा आज12 ई-रिक्शों को नियम विरूद्ध संचालित पाये जाने पर मोहम्मदपुर चौकी में निरूद्ध किया गया है। जिले के सभी ई-रिक्शा स्वामियों व चालकों से अपील की गई कि जनहित में हाईवे पर संचालन न करें। परमिट शर्तों के अन्तर्गत निर्धारित रूट पर ही संचालन करें। यदि इसके उपरान्त भी कोई ई-रिक्शा हाईवे पर संचालित पाया जाता है अथवा टैम्पो टैक्सी परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाये जाते हैं तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक रूप से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleछात्रों को कराया गया जंगल का भ्रमण
Next articleशराब की दुकानों पर की गयी छापेमारी