चोरी के सामान के साथ आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। राजापुर पुलिस ने नहर में हुई मोटर स्टार्टर चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। साथ ही आरोपी पिता-पुत्र को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। राजापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि बीती 27 अक्टूबर की रात्रि चिल्ली राकस पम्प कैनाल से एटीएस स्टार्टर मोटर की चोरी कर ली गयी थी। जिसके सम्बन्ध में अवर अभियन्ता पम्प कैनाल जयप्रकाश द्वारा दी गई सूचना के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। जिसके बाद बीते मंगलवार की रात्रि उपनिरीक्षक इमरान खान, कन्हैया बक्स सिंह, आरक्षी प्रकाश मिश्रा, लवकुश यादव, अजय मिश्रा द्वारा चिल्ली राकस निवासी शिवज्ञानी व उसके बेटे दीपेश निषाद को गिरफ्तार किया गया जिनसे पम्प कैनाल की एटीएस स्टार्टर मोटर बरामद की गई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि इन दोनों ने बीती 27 अक्टूबर की रात्रि को एटीएस स्टार्टर की मोटर खोलकर चोरी कर ली थी तथा उसे बेचना चाहते थे। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए चालान किया गया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।