इनामी आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे | #TEJASTODAY

इनामी आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे | #TEJASTODAY

इनामी आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 08 अगस्त। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव में 25 हजार का इनामिया आरोपित को कोतवाली पुलिस ने मुखबिरकी सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के बड़ागांव निवासी झिनक पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद मोबिन कुरैशी गैंगस्टर एक्ट व पशु क्रूरता अधिनियम, गोवध निवारण अधिनियम समेत अन्य कई मामलों में वांछित फरार चल रहा था। उसके ऊपर 25 हजार इनाम घोषित है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र ने शनिवार की भोर में बड़ागांव बाजार के पास से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल अश्विनी कुमार शर्मा, अंकुश सिंह, विश्वास पांडे, अभिषेक यादव रहे।

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 08 अगस्त। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव में 25 हजार का इनामिया आरोपित को कोतवाली पुलिस ने मुखबिरकी सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के बड़ागांव निवासी झिनक पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद मोबिन कुरैशी गैंगस्टर एक्ट व पशु क्रूरता अधिनियम, गोवध निवारण अधिनियम समेत अन्य कई मामलों में वांछित फरार चल रहा था।

उसके ऊपर 25 हजार इनाम घोषित है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र ने शनिवार की भोर में बड़ागांव बाजार के पास से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल अश्विनी कुमार शर्मा, अंकुश सिंह, विश्वास पांडे, अभिषेक यादव रहे।

मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। विपिन मौर्या मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी ने जनपद के दो नायब तहसीलदारों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। जानकारी के अनुसार मछलीशहर में लगभग डेढ़ वर्षों से तैनात नायब तहसीलदार कृष्ण राज सिंह यादव का स्थानान्तरण बदलापुर तहसील के लिये कर दिया गया। जबकि बदलापुर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार सन्तोष कुमार शुक्ला को मछलीशहर का कार्यभार सौंपा गया। नव नियुक्त नायब तहसीलदार ने गुरुवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। Worker injured due to wall collapse #TEJASTODAY सर्वेश यादव बनाए गए भाजपा करंजाकला मण्डल उपाध्यक्ष | #TEJASTODAY जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें करन्जाकला के जमुनीपुर गांव के निवासी विश्व हिन्दू सेवा संघ के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी करन्जाकला का मण्डल उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके चयन से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सर्वेश यादव ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। सर्वेश यादव ने कहा कि मै जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो मुझे इस काबिल समझा है, मै वादा करता हूं कि अपने कार्य प्रति सदैव तत्पर्य रहूंगा और अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent