तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल शाहिद
बहराइच। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह के निर्देशन में नि.अ. रणजीत यादव व उ.नि. संतोष कुमार यादव मय हमराही पुलिस बल व एसएसबी टीम की संयुक्त टीम द्वारा 07.02.2025 को समय 20.30 बजे एक नफर अभियुक्त तप्त बहादुर शाही पुत्र इन्द्रु शाही उम्र करीब 51 वर्ष निवासी इवर वार्ड नं. 4 पो. पुल्मा थाना जाजकोट जिला जाजकोट राष्ट्र नेपाल को 415 ग्राम नाजायज चरस के साथ एसएसबी चेक पोस्ट रूपइडीहा से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही अभियुक्त तप्त बहादुर शाही पुत्र इन्द्रु शाही करीब 51 वर्ष निवासी इवर वार्ड नं. 4 पो. पुल्मा थाना जाजकोट जिला जाजकोट राष्ट्र नेपाल को पेशी हेतु न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।