25 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

25 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

तेजस टूडे ब्यूरो
मानवेन्द्र सिंह
कुठौंद, जालौन। पुलिस अधीक्षक जालौन डा. यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में सक्रिय कुठौंद थाना प्रभारी अरुण तिवारी के नेतृत्व में कुठौंद पुलिस ने अवैध शराव के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध कच्ची शराव के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की। कुठौंद थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र के आस पास के इलाकों में अवैध शराव की विक्री को रोकने के लिए चेकिंग कर अभियान चलाते हुए बुधवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर क्षेत्र में अवैध शराव के साथ घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

तमंचा व कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक अशोक कुमार को हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचाया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि पुलिसकर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूंछताछ करने पर उसने अपना नाम रामकिशोर शुक्ला पुत्र श्यामाचरण शुक्ला ग्राम नाहिली थाना कुठौंद बताया। तलाशी लेने पर इसके पास से 25 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ नाहिली बम्बी के पास दबोचा। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने के साथ आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent