कबाड़ बिन रही किशोरी की ट्रेन से हुई दर्दनाक मौत
कबाड़ बीन करके जीवन यापन करती थी मृतका
शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी पुलिस
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गंगौली गाँव में स्थित रेलवे हाल्ट ट्रैक पोल संख्या 35/43 पर रविवार की सुबह कबाड़ बिन रही लगभग 12 वर्षीय बालिका की एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोग बोरे में भरकर किसी चीज को झाड़ में फेंकने के फिराक में थे। उन लोगों की हरकत देख कुछ अनहोनी होने की अंदेशा हुआ तो दौड़कर पास गए लोगों को पास आते देख लोग घबरा गए। वही शव फेक भागने लगे जब तक लोग भागते तब तक लोगों ने सभी को घेर लिया। बोरे में रखे सामान की जानकारी होते ही लोगों के पैरो तले से जमीन खिसक गई। तत्पश्चात पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को लाकर खुलवाया गया तो बोरे से किशोरी का शव मिला जिसका पैर कटा मिला।
मृतक की पहचान डग्गू पुत्री लालमन निवासी करिया गोपालपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। मामा जियालाल बनबासी, लालमनी, मंगरा बनबासी निवासी बरौना (दसमढ़ा) थाना बरदह, जिला आजमगढ़ के निवासी है। परिवार में मनमुटाव व झगड़ा के चलते मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के नीचे एक साथ रहकर कबाड़ बिन अपना जीवन यापन करते थे।र विवार की सुबह सभी लोग गंगौली रेलवे हाल्ट पर कबाड़ बिन रहे थे कि कबाड़ बिनते बिनते डग्गू रेलवे ट्रैक पर आ गई तभी जौनपुर से गाजीपुर की तरफ जा रही दिल्ली छपरा एक्सप्रेस ट्रेन आ गई।
तेज रफ्तार ट्रेन को सामने आते देख डग्गू अपना संतुलन खो बैठी और ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर किसी को न हो, उसके लिए साथ आये लोगों ने डग्गू बोरे में भरकर सुनसान जगह फेकने की जुगत में लग गए। वहीं जानकारी होते ही आस—पास के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई।