एक नयी आशा संस्था ने महिला बैरक में बंदियों को दिया कम्बल
एक नयी आशा संस्था ने महिला बैरक में बंदियों को दिया कम्बल
अजय जायसवाल
गोरखपुर। जिला कारागार के महिला बैरेक में सभी महिला बंदियों को शीतकाल के प्रारंभ में ही कंबल वितरण एवं दैनिक उपयोग में आने वाली हाइजीनिक कीट (साबुन, तेल, क्रीम) इत्यादि एवं ऊनी मोजा आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था की संस्थापक सीमा छापड़िया ने ओम चैटिंग एवं गुरु वंदना करके की। तदुपरांत महिला बंदियों में से एक महिला बंदी सुमन ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की। इसी क्रम में महिला बैरक में चल रहे किड्स प्लांट प्ले वे स्कूल के बच्चों द्वारा भी एक गीत की प्रस्तुति की गयी। प्रस्तुति से उपस्थित एक नई आशा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अत्यधिक भावमय एवं प्रसन्न हुये संस्थाध्यक्ष तन्वी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय ने अपने उद्बोधन में एक नई आशा संस्था द्वारा महिला बैरक में दिए गए सभी सामग्री की अत्यधिक प्रशंसा करते हुये आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई भी सेवा के लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा। विशिष्ट अतिथि जेलर अरुण कुशवाहा जी कहा कि अपने व्यस्ततम समय से समय निकालकर आप द्वारा महिला बंदियों से मिलना एवं उनके उपयोग की चीज उन तक पहुंचाना सच्ची सेवा है। संस्थापक आशीष छापड़िया ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। वहीं गैलेंट समूह की श्यामा अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किया। एक नई आशा के मीडिया प्रभारी कनकहरि अग्रवाल ने अतिथियों को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। कार्यक्रम के समापन पर सचिव डॉ निशि अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में जेल सुपरिंटेंडेंट दिलीप पांडेय, जेलर अरुण कुशवाहा, डिप्टी जेलर कृष्णा, एक नई आशा के संस्थापक आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, अध्यक्ष तन्वी अग्रवाल, सचिव डॉ निशी अग्रवाल, कनकहरि अग्रवाल, श्यामा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, प्रीति खेतान, पवन चौधरी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।