जिले के इस हाइवे के किनारे मिला सर कटी लाश
जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे के किनारे गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। करीब 25 वर्षीय युवक के गर्दन को धारदार हथियार से काटा गया है। युवक का आधा गर्दन कटा हुआ है।
युवक के शव से करीब 9 मीटर दूर सड़क के किनारे पड़ी एक लेडिस घड़ी भी पुलिस की हाथ लगी है। प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर खून फैला नजर नहीं आया जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक को पहले से मार कर कहीं से लाकर यहां पर फेंका गया है। पूरा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव का है। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम की भी पहुंची हुई है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।