बारिश में गिरा कच्चा मकान | #TEJASTODAY

बारिश में गिरा कच्चा मकान | #TEJASTODAY

जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकासखंड के बहरीपुर गांव के नवाबाद जंगल बस्ती में विधवा प्रभावती का मकान बारिश के चलते गिर गया। संयोग ही रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार मकान की जर्जर अवस्था देखकर परिवार मड़हे में रहने लगे थे। प्रभावती ने बताया कि अभी तक आवास नहीं मिला है। परिवार मड़हे में गुजर बसर कर रहा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने अधिवक्ताओं, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। श्री तिवारी ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में स्थित विभिन्न न्यायालयों में लाखों की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं की आमदनी कोविड-19 महामारी के चलते नगण्य हो गई है। उन्हें सरकार द्वारा कम से कम 10 हजार रूपये माह सहयोग राशि मानदेय के रूप में प्रदान किया जाय। इस अवसर पर अधिवक्ता व कांग्रेस पदाधिकारियों मौजूद रहे। थानाध्यक्ष की चेतावनी का किया उल्लंघन तो हुआ ऐसा | #TEJASTODAY सौरभ​ सिंह सिकरारा, जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय पर कोरोना जांच हेतु डॉ. श्यामधर के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम एक घण्टे इंतजार करती रही कोई जांच कराने नहीं आया तो वे थानाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र की मदद लिये। थानाध्यक्ष तुरन्त मयफोर्स सिकरारा चौराहा व पुरानी बाजार में लाउडस्पीकर से लोगों को जांच शिविर में पहुँचकर जांच कराने की बात कही। अन्यथा दुकाने बंद कराने व विधिक कार्रवाई की चेतावनी के बाद लोग जांच कराने को घरों से निकले। ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्धा की मौत | #TEJASTODAY पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुभाष चौक पर अपने बेटे के साथ भाई को राखी बांधने जा रही वृद्धा की बाइक से गिरने व ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उमरी खुर्द निवासी बालकेशर बिन्द बाइक पर अपनी मां संतरा देवी (65 वर्ष) एवं बहन इंदिरा देवी (45 वर्ष) को बैठाकर अपने मामा के घर गुलजारगंज राखी बनवाने जा रहे थे। जैसे ही वह तेजी बाजार स्थित सुभाष चौक पर पहुंचे। उनकी मां बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान सामने से बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मां को कुचल दिया जिससे संतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहन इंदिरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने जल्द से जल्द चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पत्रकार को मातृ शोक | #TEJASTODAY केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गांव निवासी पत्रकार विनोद कुमार की बड़ी माता धनपत्ति देवी का निधन हो गया जिससे पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वह पिछले एक वर्ष से बीमार चल रही थी। निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर पहुंचकर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent