त्रिलोचन महादेव में 7 दिवसीय श्रीराम कथा आयोजित

त्रिलोचन महादेव में 7 दिवसीय श्रीराम कथा आयोजित

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव परिसर में सेवा भारती समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री रामकथा में सोमवार को तीसरे दिन की कथा में कथावाचक मानस मर्मज्ञ परम पूज्य दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि सती राजा दक्ष की पुत्री थी। पिता की इच्छा के विपरीत भोलेनाथ से विवाह कर ली। इस विवाह से राजा दक्ष काफी नाराज हो गये थे। राजा दक्ष ने यज्ञ का आयोजन किया और उसमें सभी नातेदार व रिश्तेदारों को आमंत्रित किया परन्तु भोलेनाथ तथा सती को निमंत्रण नहीं दिया। जब यज्ञ की जानकारी माता सती को हुआ तो अपने पिताजी के यहाँ यज्ञ में जाने की जिद करने लगी।

बाबा भोलेनाथ ने कहा कि जब हमें निमंत्रण नहीं दिए है तो वहाँ जाना उचित नहीं है लेकिन सती नहीं मानी और अकेले ही पिताजी के यहाँ यज्ञ में चली गयी लेकिन वहां पर उनका तिरस्कार हुआ। माता सती अपना तिरस्कार तो सहन कर ली लेकिन जब उनके पिता राजा दक्ष ने भोलेनाथ के बारे में बुरा-भला कहा तो माता को बरदाश्त नहीं हुआ और क्रोधित होकर बोली कि बिना भोलेनाथ के कोई भी यज्ञ फलित नहीं हो सकता। आपने भोलेनाथ की उपेक्षा मेरे सामने किया है, इसलिए मैं अब जीवित नहीं रह सकती। आपका यज्ञ मैं भंग कर दूँगी। इतना कहते ही माता सती हवन कुण्ड में कूद गयी। माता के हवन कुण्ड में कूदते ही तीनों त्रैलोक्य में हाहाकार मच गया और भोलेनाथ क्रोधित होकर ताण्डव करने लगे।

इस अवसर पर मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, जफराबाद विधानसभा विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह, मुरली पाल, डा. शुभा सिंह, व्यवस्थापक पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह, त्रिलोचन इण्डेन गैस एजेंसी के मालिक जय प्रकाश सिंह, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजीव सिंह, सुनील सिंह, रविशंकर सिंह, आमोद सिंह, रामचन्दर सिंह, माला सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग वर्मा, राम सिंह, अजय सिंह, अमित श्रीवास्तव, सोनू गिरी, अरविंद सिंह, पंकज सिंह, मुरली गिरी, रीना सिंह, मधुबाला सिंह सहित समिति के तमाम लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent