बंधन बैंक कर्मी से लूट मामले में 6 बदमाश गिरफ्तार

बंधन बैंक कर्मी से लूट मामले में 6 बदमाश गिरफ्तार

पटना (पीएमए)। बिहार में कटिहार के बलिया बेलोन थाना अंतर्गत मरिया सिंहपुर से बीते 15 जुलाई को बंधन बैंककर्मी रितेश कुमार से हुयी लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लूट के सामान व नगदी के साथ एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। यह जानकारी रविवार को कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बलिया बेलोन क्षेत्र के मरिया सिंहपुर से बंधन बैंककर्मी रितेश कुमार ग्रुप कलेक्शन कर 80,685 रुपये काला रंग के एक बैग में रखकर अपने अन्य सहकर्मी के साथ लौट रहा था।

 

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर

इसी दौरान मरिया सिंहपुर मदरसा व एयरटेल टावर के बीच रास्ते में चार बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बंधन बैंककर्मी रितेश कुमार से बैंक का टैब, बैग व 80,685 रुपये लूट लिये थे। मामले के निष्पादन को लेकर बारसोई के एसडीपीओ प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में बलिया बेलोन थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, बलरामपुर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, सालमारी ओपी अध्यक्ष शदाबुल हक, तेलता ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में इस मामले के लाइनर मरिया सिंहपुर के आजम अंसारी को विज्ञानी अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

 

राज्यसभा में विपक्षी दलों का हंगामा, जानिए आगे क्या हुआ

बंधन बैंक के कर्मी मरिया गांव से प्रत्येक गुरूवार को वसूली करते हैं। इसकी जानकारी आजम अंसारी को पहले से थी। आजम अंसारी के घर से लूटा हुआ टैब और 10 हजार नगद बरामद किया गया है। साथ ही, पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अन्य अपराधी के साथ मिलकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, दूसरे लाइनर शाहवास अंसारी से लूटा हुआ 5 हजार नगद सहित उसे गिरफ्तार किया गया। साथ ही, लूट में शामिल सादापुर के धमेंद्र राम को गिरफ्तार करते हुये इसके घर से घटना में इस्तमाल पिस्टल मैगजीन सहित एक जिंदा कारतूस व 5 हजार रूपया बरामद किया गया है। इसी तरह रतनपुर के अली राजा को भी गिरफ्तार करते हुये इसके पास से लूटा हुआ काला रंग का मोरफो, एक कैलकुलेटर तथा 5 हजार रूपये बरामद किया गया। जबकि, गिरफ्तार अभियुक्तों में रतनपुरा के साकिम आलम के पास से 5 हजार नगद एवं कसबा टोली के नईमुद्दीन साहा के पास से लूट में प्रयुक्त लाल व काला रंग का हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल सहित 5 हजार नगद एवं बंधन बैंक का लूटा हुआ डायरी बरामद किया गया।

लूटकांड की घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले आजम अंसारी ने किस्त पर लिये गये टोटो की राशि का भुगतान करने के लिये इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आजम अंसारी ने कबूल किया कि उसने एक टोटो किस्त पर ली थी। जिसके किस्त का भुगतान वह समय पर नहीं कर पा रहा था। इसी कारण उसने इस लूट की घटना को अंजाम दिया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent