381वें सप्ताह श्रमदान सत्याग्रह कर धरती को गर्म होने से रोकने का लिया संकल्प

381वें सप्ताह श्रमदान सत्याग्रह कर धरती को गर्म होने से रोकने का लिया संकल्प

अजय जायसवाल
गोरखपुर। सूर्यकुंड धाम से समस्त अतिक्रमण हटाकर धाम को विश्व पर्यटन केंद्र बनाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए सूर्यकुंड धाम विकास समिति द्वारा द्वारा जनवरी 2016 में प्रारंभ श्रमदान सत्याग्रह के 381वें सप्ताह नागरिकों ने सूर्यकुंड धाम की साफ सफाई की। लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए यज्ञ कर धरती पर बढ़ रही गर्मी ग्लोबल वार्मिंग को रोकने का संकल्प लिया।

इस दौरान पर्यावरण मित्र मिशन और राष्ट्रीय पर्यावरण सेना के कार्यकर्ताओं ने सूर्यकुंड मे जन जागरण कर लोगों को बताया की अत्यधिक कार्बन उत्सर्जन के कारण धरती लगातार गर्म होती जा रही हैं जिसका दुष्परिणाम जलवायु परिवर्तन, पहाड़ों पर ग्लेशियरों के पिघलने, जीवो व वनस्पतियों की अनेकों प्रजातियों के हर वर्ष विलुप्त होने समेत अनेकों दुष्प्रभाव के रूप में हम सबके सामने आ रहा है पूरा पृथ्वी परिवार आज घनघोर संकट में है यदि यह रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में प्रदूषण के कारण धरती नष्ट भी हो सकती है इसे बचाने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने  प्रदूषण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रविवार की सुबह श्रमदान में शामिल होने के लिए सूर्यकुंड और आसपास के मुहल्लों के नागरिक धाम पर एकत्रित हुए यहां सूर्यकुंड धाम आंदोलन के संस्थापक व सूर्यकुंड धाम विकास समिति के संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में लोगों ने सूर्यकुंड पोखरे की सफाई करते हुए पोखरे से पॉलिथीन व  गंदगी आदि निकाली तत्पश्चात नागरिकों ने धाम के विभिन्न मंदिरों समेत पूरे धाम परिसर की व्यापक साफ सफाई कर स्वच्छता अपनाएं पर्यावरण बचाएं का संदेश दिया।

सूर्यकुंड धाम गायत्री परिवार की अध्यक्ष वीना श्रीवास्तव की अगुवाई में लोगों ने सूर्य मंदिर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए यज्ञ कर भारी संख्या में आहुतियां डालते हुए ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार कार्बन उत्सर्जन को रोकने का संकल्प लिया । अंत में नगर पश्चिम के विभिन्न मोहल्लों में जन जागरण कर लोगों को धरती के गर्म होने के कारण और इसके नुकसान तथा निवारण के बारे में विस्तार से बताया गया लोगों ने इस मुहिम का व्यापक समर्थन किया।

संचालन पर्यावरण मित्र मिशन के प्रणय कुमार श्रीवास्तव एवं आभार ज्ञापन राष्ट्रीय पर्यावरण सेना के मंडल अध्यक्ष मदन राजभर ने किया। इस अवसर पर परमात्मा राम त्रिपाठी, मनोरमा देवी रंजना सिंह बंदना, सुमन, अभय प्रकाश, संजीव श्रीवास्तव ,सरस्वती त्रिपाठी ओम प्रकाश, प्रखर मिश्र दिलीप रस्तोगी, रघुनंदन शुक्ला रामप्रताप फ़िरदौस खान, मुकेश अभिषेक राय मोहन आनंद आजाद शैलेश पांडेय आदि उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent