चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। मंगलवार को आई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में नगर व ग्रामीण इलाकों में कुल 30 लोग संक्रमित पाए गए। स्थानीय बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में प्रबंधक समेत गार्ड तक संक्रमित मिले।
कुल सात कर्मचारियों के भरोसे चल रही बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक, दो कैशियर, दो लिपिक, फील्ड आफिसर व बैंक के बगल स्थित एटीएम के दो गार्ड पॉजिटिव मिलने से शाखा को बंद कर दिया गया। हुसैनगंज मुख्य मार्ग पर व्यवसाई के परिवार के चार लोग, एराकियाना मोहल्ला के सात व पुराना चौक मोहल्ले के सात संक्रमित पाए गए। ग्रामीण इलाकों में कौड़ियां और सुरिस गांव के दो दो लोग संक्रमित पाए गए।