डिवाडर से टकराने पर 3 लोग हुये घायल, आजमगढ़ से लौटते समय हुआ हादसा
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे स्थित बाईपास पर बने डिवाइडर से चार पहिया वाहन टकरा गई। वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गये। तीनो घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के कल्लू चौहान दो अन्य लोगों के साथ रविवार को चार पहिया वाहन से आजमगढ़ में रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम अटेंड करने गए थे। देर रात में आजमगढ़ से जौनपुर लौटते समय जैसे ही गौराबादशाहपुर बाईपास पर पहुंचे तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गये। इस हादसे में काली प्रसाद (30), कल्लू चौहान (28) और चालक लालू यादव घायल हो गये। दो के सर में चोट आयी। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। वहीं वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस जेसीबी से उक्त वाहन को निकाली। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। वाहन को भी जेसीबी से निकलवा दिया गया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।