सड़क हादसे में कांस्टेबल समेत 3 लोग गम्भीर रूप से घायल
तेजस टूडे सं.
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात 9 बजे मुन्ना राम इंटर कॉलेज सरायख्वाजा के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक कांस्टेबल समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये। जानकारी के अनुसार जौनपुर शाहगंज मार्ग पर मंगलवार की रात 9 बजे गस्त से थाना पर लौटते समय दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गया। इसमें सरायख्वाजा थाना पर तैनात कांस्टेबल अरुण चौहान और कुन्दन व किशन निवासी देवकली समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने हालात गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि अभी तक किसी के तरफ से प्राथना पत्र नहीं दिया गया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।