100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का हुआ शुभारम्भ
100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का हुआ शुभारम्भ
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। टीवी रोग के प्रचार प्रसार को लेकर सीएमओ डॉ. सुधाकर पाण्डे ने वाहन रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखा कर किया गया। सीएमओ डॉ. सुधाकर ने बताया कि 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान में यह प्रचार प्रसार वाहन प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रत्येक आरोग्य मंदिर तक जाकर प्रचार प्रसार करेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. यूएन सिंह ने बताया कि इस अभियान में जोखिम वाली जनसंख्या 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, कुपोषित व्यक्ति, पुरानी टीवी रोगी, टीवी रोगी के साथ रहने वाली व्यक्ति, एचआईवी ग्रस्त व्यक्ति, नशा एवं धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों का लक्ष्य में शामिल किया है इसका प्रचार प्रसार पूरे जनपद में 100 दिन तक इसी वाहन द्वारा किया जाएगा। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अंशुमान तिवारी ने अवगत कराया कि इस अभियान हेतु जनपद में कार्यरत आशा आंगनबाड़ी एवं एएनएम द्वारा घर-घर भ्रमण कर जोखिम वाली जनसंख्या वाले मरीजों को खोजा जाएगा और उनमें से टीवी से ग्रसित रोगियों को उपचार प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी से समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपन जैन, विजय श्री शुक्ला, सुनील तिवारी, देवेंद्र व्यास, रवि श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र का स्टाफ शामिल रहे। रैली में उपस्थित सभी का रुपेश नामदेव डीपीसी डीटीसी झांसी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






