नगर निकाय चुनाव में चुनावी रंजिश का शिकार बना लल्लू किन्नर

घर में बेहोशी की हालत में मिला किन्न

विषाक्त पदार्थ देकर किन्नर की हत्या कराने की हुई कोशिश

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में शुक्रवार की रात एक किन्नर को कुछ अज्ञात लोग घर के अंदर बंद कर लके बाहर से ताला लगाकर फरार हो गये। शनिवार की सुबह ताला तोड़कर उसे निकालने के बाद बेहोशी की हालत में सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि शुक्रवार को कोतवाली मोहल्ला निवासी लल्लू किन्नर पुत्र मुनीर अपने किराए के घर में कई वर्षों से रह रहा था। लल्लू किन्नर शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद अंदर से दरवाजे में बिना कुंडी लगाकर सो गया। रात में कुछ अज्ञात लोग उसके घर में आकर उसे बेहोश करने के बाद बाहर से ताला लगाकर चले गये। शनिवार को घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगा देख लोग सोचे की कहीं चले गये होंगे। दोपहर बाद जब वह अगल-बगल मोहल्ले में कहीं पर नहीं दिखाई पड़ा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। किन्नर को घर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर जब लोग पुलिस के साथ अंदर घुसे तो वह अपने बेड पर बेहोशी की हालत में पड़ा था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। आनन-फानन में उसे सीएचसी मछलीशहर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूत्रों की मानें तो नगर के कोतवाली मोहल्ले में चर्चा है कि हाल ही में बीते नगर निकाय चुनाव में लल्लू किन्नर मोहल्ला कोतवाली से सभासद पद हेतु प्रत्याशी थे जिसमें लल्लू को चुनाव प्रचार के दौरान रोज काफी धमकियां मिल रही थीं कि तुम अपना नामांकन पत्र वापस ले लो, वरना तुम्हें जान से मार देंगे। मछलीशहर नगर में चर्चा है कि उसे बेहोश कर उसके साथ लूटपाट की गई l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent