संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
तेजस टूडे सं.
विनय सिंह
पिंडरा, वाराणसी। स्थानीय तहसील के मंगारी संकुल में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मंगारी (प्रथम) स्कूल के मैदान में नोडल शिक्षक संकुल नितेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ। मंगारी संकूल के कई विद्यालयों के बच्चों नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया| इसमें बच्चों ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची, लम्बी कूद एवं अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजेश सिंह, अजय राय, अशोक मिश्र एवं अवधेश कुमार ने किया। विजेता टीम क़ो मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नोडल संकुल नितेंद्र श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा इस कार्यक्रम का संचालन शेषनाथ वर्मा ने किया। इस अवसर पर विशेष योगदान शिक्षक संकुल चन्दन, अभिषेक पाल, गौरव जायसवाल, संतोष कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।