पंचायत भवन के उद्घाटन में पहुंचे नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष
तेजस टूडे ब्यूरो, शरद अवस्थी
डीह/रायबरेली। ब्लॉक डीह के ग्राम सभा बहुतई में ग्राम प्रधान राजेश पासी द्वारा उद्घाटन समारोह में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के महामंत्री व विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला उपस्थित रहे। उनके साथ नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी व सलोन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक कोरी ने भी समारोह में शिरकत की। पंचायत भवन के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन गांव की जनता के लिए प्रशासनिक कार्यों का केंद्र बनेगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान राजेश पासी ने गांव के हित में सराहनीय प्रयास किए है। सलोन विधायक अशोक कोरी ने भी अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार गांव, गरीब और किसानों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे पंचायत भवन गांव की तस्वीर और तकदीर बदलने में सहायक होंगे। उन्होंने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब उन्हें छोटी-छोटी प्रशासनिक सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। बुद्धि लाल पासी ने संबोधन में कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे को सच करके दिखाया है। इस मौके पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रवण कुमार अवस्थी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह, अमित कुमार अवस्थी, क्षेत्रीय प्रधान बीडीसी सदस्य व समारोह में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।