धर्मांतरण करा रहे 5 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व हिन्दू परिषद की सक्रियता से धर्मांतरण करवाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
तेजस टूडे ब्यूरो
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पट्टी जमालपुर बेलवार में हो रही धर्मांतरण की सूचना ज्यों ही विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश मिश्रा मुन्ना को मिली तो उन्होंने तुरंत ही सुजानगंज पुलिस को सूचना देते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचक धर्मांतरण करने वाले गिरोह का विरोध किया। तत्पश्चात मौके पर पुलिस पहुंची और धर्मांतरण करा रहे 5 युवकों को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र गौतम पुत्र स्व. राम कुबेर के घर गोकुल कुमार पुत्र अमरनाथ ग्राम महरूपुर थाना मछलीशहर, रामधनी पुत्र राम लोटन ग्राम अरुवांवा थाना सिकरारा, प्रिंस कुमार पुत्र रामकमल ग्राम उमरपुर थाना सुजानगंज, शिव कुमार गौतम पुत्र छविराज गौतम ग्राम भुईधरा थाना सुजानगंज, अद्या प्रसाद पुत्र सुखरन ग्राम डोमपुर थाना सुजानगंज द्वारा स्थानी लोगों को इकट्ठा कर हिंदू धर्म के बारे में बुरा भला बताते हुए ईसाई धर्म की प्रशंसा करते हुये लोगों को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में आने के लिए उकसा रहे थे। इस घटना के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुजानगंज दिनेश मिश्रा मुन्ना ने पांच लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए थानाध्यक्ष सुजानगंज से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर जिला सह गौरक्षा प्रमुख देवेंद्र सिंह, सौरभ मिश्र, प्रखंड कार्याध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, सुरेश पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।