करेंट लगने से अधेड़ की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बबेरू, बांदा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव में एक व्यक्ति को करेंट लग गया जिसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा सीएचसी बबेरू लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा देखते ही मदद घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली निवासी लल्लू वर्मा पुत्र चुन्ना वर्मा 49 वर्ष अपने घर पर मवेशियों के लिए भूसा चारा कर रहा था। तभी विद्युत लाइन जमीन पर टूटी पड़ी हुई थी, तभी लल्लू वर्मा का पैर विद्युत लाइन पर पड़ गया। जिसके कारण से करेंट लग गया। बेसुध हालात पर गिर पड़ा। जैसे ही परिजनों ने देखा तो मोहल्ले के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक के 3 लड़के और चार लड़की थी जिसमें दो लड़की की शादी कर चुका था। पत्नी गुड्डन देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।